युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला दरिंदा गिरफ्तार

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या के थाना महाराज गंज क्षेत्र में अनुसूचित जाति की युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सोनू पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी देवगढ़ नहर पुलिया से किया है। शादी न करने देने के बाद युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने गत 12 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।

प्रेमिका की मां की शिकायत पर महाराज गंज थाना में सोनू पांडे के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। आरोपी सुनील पांडेय उर्फ सोनू पांडेय कोतवाली महाराजगंज क्षेत्र के अलहदीपुर का रहने वाला है।महाराजगंज थाना क्षेत्र के ही एक गांव की युवती उसकी प्रताड़ना का शिकार थी।

24 जून को मुकदमा दर्ज किया गया था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर के आदेश के क्रम में वांछित अभियुक्त के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना महराजगंज अनुपम मिश्र ने 24 जून को मुकदमा दर्ज किया।

गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया
आरोपी अभियुक्त सुनील पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र तेज प्रताप पांडेय निवासी अलहदीपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर गठित टीम के प्रभारी उ0नि0 दिनेश चन्द्र यादव थाना महराजगंज जनपद अयोध्या मय हमराह फोर्स के मुखबिर की सूचना के आधार पर समय करीब 09.40 बजे दिनांक 26.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।