मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 32 ट्रेनें कैंसिल:सहारनपुर में घरों में घुसा पानी

# ## UP

(www.arya-tv.com)  यूपी में जमकर बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश के 65 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से 12 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी है। सोमवार को बारिश से जुड़े हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं, बाढ़ में फंसे अब तक 225 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

बीते 48 घंटों की बात करें, तो कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है। सहारनपुर के बीच से होकर जाने वाली ढमोला और पांवधोई नदी उफान पर चल रही हैं। नदी का पानी लोगों के घर में घुस गया है। इधर, मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। इसकी वजह से अलग-अगल रूट की 32 ट्रेनें कैंसिल हो गईं। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 3 दिनों यानी 14 जुलाई तक भीषण बारिश हो सकती है।

सामान्य से 2.90 मिमी. ज्यादा बारिश
सोमवार को प्रदेश में 11.50 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 2.90 मिमी. ज्यादा रही। 24 घंटों में सहारनपुर के सुंदरपुर शाकुंभरी मार्ग पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस तेज बहाव में बह गई। ग्रामीणों की मदद से बस सवार यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। हापुड़ में मकान की छत गिरने से दो बच्चियों की दबकर मौत हो गई है।

मथुरा में दो बसें अंडर पास में फंसीं ​​​​​
कानपुर में कुर्सवा इलाके में बारिश से खाली पड़े जर्जर मकान की दीवार गिर गई। वहीं, मथुरा में शाम को हुई बारिश से नए बस स्टैंड के पास रोडवेज की दो बस अंडर पास में फंस गई। कृष्णा नगर की तरफ जाने वाली सड़क धंस गई, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई।

12 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट
जिन 12 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट है। उनमें बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और श्रावस्ती शामिल हैं।।

10 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
अयोध्या, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, कुशीनगर, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर और संतकबीरनगर में तेज बारिश अनुमान है।

43 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
आगरा ,अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, महाराजगंज , मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, संभल, शामली, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव और वाराणसी में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।