(www.arya-tv.com) हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड 2021 का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा,एचटीईटी (Haryana Teacher Eligibility Test, HTET) के हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana, BSEH) ने परीक्षा के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा टीईटी लिखित परीक्षा राज्य भर में 18 दिसंबर और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। एचटीईटी कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूल शिक्षकों के चयन के लिए एक पात्रता परीक्षा है। वहीं अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
Haryana TET Admit Card 2021: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं। इसके बाद हरियाणा टीईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें। इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद किसी विवरण में जैसे, फोटोग्राफ, अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर या किसी अन्य जानकारी के संबंध में कोई भी विसंगति पाई जाती है तो अभ्यर्थी 13 दिसंबर, 2021 तक बोर्ड के विशेष परीक्षा कक्ष से संपर्क कर सकते हैं । अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें कि हॉल टिकट के साथ-साथ आवेदकों को एक पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी जैसे डॉक्यूमेंट को दिखाना अनिवार्य होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
