आर्यकुल में मतदान संपन्न, शनिवार को होगी मतगणना

Lucknow

आर्यकुल कालेज में इन दिनों चुनावी माहौल साफ देखने को मिल रहा है। दिनांक 03.11.2019 को इस चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया की गई थी। जिसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया था। यह नामांकन वाइस कैप्टन, कैप्टन तथा वाइस प्रेसीडेन्ट के पद हेतु किया गया है।

छात्र-छत्राओं ने मतदान के दिन 04.10.19 को सुबह से विद्यालय परिसर में ‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालों अबकी बार‘ के नारे लगाये और यह संदेश दिया कि एक वोट की कीमत को समझते हुये ही सही प्रत्याशी को वोट देने की अपील बहुत शांतिपूर्ण तरीके से की।

मतदान देने की प्रक्रिया की शुरूआत में वोट देने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने अपना नाम वोटर लिस्ट में देखकर अपने निर्धारित कक्ष सेंटर में जाकर प्रिसाइडिंग आफिसर एवं पोलिंग आफिसर को आइ-डी प्रुफ दिखाकर अपने मन के अनुसार प्रत्याशी को स्याही लगवाकर वोट दिया । आइ-डी प्रूफ के रूप में किसी भी प्रकार फोटो पहचान पत्र मान्य रहा।

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री सशक्त सिंह ने मतदान प्रक्रिया को देखते हुए कहा कि ‘मतदान देना मात्र हमारा धर्म ही नही बल्कि अधिकार है जिसे हमें निष्पक्ष होकर सही प्रत्याक्षी को मतदान करना चाहिये‘। इससे न सिर्फ हमारी निर्णायक क्षमता विकसित होती है वर्न नेतृत्व का भी विकास होता है जो कि किसी भी महाविद्यालय के लिये अत्यन्त आवश्यक है।

मतदान की इस प्रक्रिया में इसके मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 अंकित सेठ के द्वारा आज प्रातः 11 बजे से सांय 04 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी गई। निर्वाचन हेतु नियुक्त आर.ओ. प्रदीप कुमार, अब्दुल दब खान, गौरव श्रीवास्तव तथा बी.के. सिंह इस प्रक्रिया का पूर्ण निरीक्षण करते हुये इसका पूर्ण समापन किया। इस चुनाव प्रक्रिया के प्रेक्षक प्रो0 सुभाष चन्द्र तिवारी, डा. वी.बी. सिंह, आदित्य सिंह एवं श्रीमति पूजा पाठक के द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया को सफलता एवं शांतिपूर्ण तरीके से सफल कराया गया। दिनांक 05.10.19 को इस चुनावी प्रक्रिया के नतीजो की घोषण दोपहर 12 बजे तक कर दी जायेगी।