वोडाफोन इंडिया अपने ग्राहकों को कुछ चुनिंदा प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर दे रहा है। वोडाफोन ने यह फैसला हाल ही में जियो द्वारा इंटरकनेक्टेड यूजेज चार्ज (आईयूसी) लेने की घोषणा की है। जियो की इस घोषणा के बाद एयरटेल और वोडाफोन की बल्ले-बल्ले हो गई है। 
वोडाफोन के डबल डाटा ऑफर के तहत 199 रुपये वाले के साथ 84 जीबी डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। साथ ही इस प्लान में रोज 100 sms भी मिलेंगे। इस प्लान में पहले 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अब डबल डाटा ऑफर के तहत रोज 3 जीबी डाटा मिल रहा है। डबल डाटा ऑफर के बारे में कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
399 रुपये वाले प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर
399 रुपये वाले प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर की बात करें तो इस प्लान में पहले जहां रोज 1 जीबी डाटा मिलता था, वहीं अब इसमें रोज 2 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। ऐसे में इस प्लान में कुल 168 जीबी डाटा मिल रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। बता दें कि वोडाफोन का डबल डाटा ऑफर सीमित समय के लिए ही है।
