(www.arya-tv.com)पारदर्शी छत, बाहर के नजारे देखने के लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियां, आरामदायक सीटों के साथ 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफर। रेलवे ने इन खूबियों वाले विस्टाडोम कोच का मंगलवार को कामयाब ट्रायल किया। इन्हें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि साल के आखिर में यह बेहतरीन खबर है। इंडियन रेलवे ने नई डिजाइन वाले विस्टाडोम कोच का ट्रायल पूरा कर लिया है। ये कोच पैसेंजर्स के लिए ट्रेन का सफर यादगार बना देंगे और टूरिज्म को बढ़ावा देंगे।
तय समय से पहले ट्रायल पूरा
रेलवे मिनिस्ट्री के एक सीनियर अफसर ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि पिछले हफ्ते कोटा डिवीजन में कोच का ओसिलेशन ट्रायल रन किया गया था। इस दौरान इन्हें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया गया। यह ट्रायल तय समय से एक हफ्ते पहले पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि कोच का स्क्वीज ट्रायल भी इस महीने की शुरुआत में ICF में किया गया था।