(www.arya-tv.com) हाथरस हादसे के बाद से बाबा सूरजपाल काफी चर्चा में हैं। बाबा ने वीडियो जारी करते हुए घटना पर खेद व्यक्त किया, मगर बाबा का ठिकाना अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं बाबा सूरजपाल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। साध्वी विश्वरूपा ने भी बाबा पर बड़ा बयान दिया है। साध्वी विश्वरूपा का कहना है कि बाबा अपने आश्रम में सिर्फ सुंदर महिलाओं को ही एंट्री देता था। महिलाएं बाबा को दूध से नहलाती थीं और फिर उसी दूध की खीर बनाकर भक्तों में बांटी जाती थी।
बता दें कि हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 35 लोग घायल थे। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है। देव प्रकाश को बाबा का सबसे बड़ा राजदार माना जा रहा है।