कोरोना काल में सभी को खुशहाली देने का काम किया है मोदी सरकार ने: विरेंद्र तिवारी

Lucknow
  • पीएम के संदेश पत्र के साथ बांटा मास्क व सेनेटाईज़र

बन्थरा। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के तहत सोमवार को यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बंथरा के औरावा गांव में दौरा किया। यहां वह डोर टू डोर पहुंच कर लोगों को प्रधानमंत्री का संदेश पत्र सौंपने के साथ ही उन्हें सैनिटाइजर और साबुन आदि का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना आपदा काल में हर जरूरतमंद की आँखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली देने के संकल्प के साथ काम किया है ,जिसके परिणाम स्वरूप समाज का हर एक हिस्सा बिना किसी भेदभाव के तरक्की के साथ आगे बढ़ रहा है