हारकर भी खुश विराट कोहली, दूर होते ही दिख रही बड़ी परेशानी

Game

(www.arya-tv.com) रविवार को चेन्नई में खेला गया वन-डे सीरीज में भले भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा हो। भले ही तीन मैच की वन-डे सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ रहा हो। भले ही वेस्टइंडीज को टीम इंडिया के खिलाफ 10 साल बाद 8 विकेट से जीत मिली हो। भले ही भारतीय टीम 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार चार वनडे सीरीज हारती आयी हो। इनके बावजूद इन सबके विराट कोहली को राहत की सांस ले रहे होंगे। क्योंकि उनकी सबसे बड़ी समस्या अब हल होते दिख रही है।

और कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के सामने लंबे समय से नंबर 4 का बल्लेबाज समस्या बनी हुई है। वर्ल्ड कप के दौरान भारत को इस नंबर पर उपयुक्त बल्लेबाज नहीं मिला था। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार में भी टीम इंडिया के पास खुश होने की एक वजह है। यह वजह है श्रेयस अय्यर का फॉर्म में आना। आज कल तो श्रेयर अय्यर बल्लेबाज में फार्म में आते दिख रहें है।

टॉस गंवाकर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो भारतीय टीम को शुरुआत में निराशाजनक रही। केवल राहुल (6) और विराट कोहली और (4) के रूप में भारत महज 25 रन पर अपने दो अनमोल विकेट गंवा चुके थे। दोनों खिलाड़ियों के एक ही ओवर में पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे आने वाले कई समय तक याद रखा जाएगा।

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के आते ही रनों की बछार हो रही हो। और श्रेयस अय्यर ने एक अकेले छोर थामे रखा और टीम इंडिया को सहारा दिया। श्रेयस अय्यर वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और यहां पर उन्होंने वो सब किया जिसकी टीम इं​ड़िया को जरूरत थी।

श्रेयस अय्यर ने 88 गेंदों पर 5 चौके 1 छक्के की मदद से उन्होंने 70 रन बनाए। मुंबई के इस बल्लेबाज ने खेल में उम्मीद जगा दी कि वन-डे में टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या जैसे हल ​होती जा रही है। श्रेयस अय्यर भारतीय पारी के 8वें ओवर में क्रीज पर उतर चुके थे। पहला ओवर उन्होंने संभलकर खेला। पिच को सही तरह से परखा। एक बार नजरें जमने के बाद उन्होंने रोहित के साथ मिलकर रनगति बढ़ाई। हिटमैन के साथ (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। इसके बाद ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर की राह पर डाल दिया।