विराट ​कोहली आज सचिन, पोंटिंग और गांगुली को पीछे छोड़ बना सकते हैं ये 6 रिकॅार्ड

Game

(www.arya-tv.com) विराट कोहली  के शतक का इंतजार लंबे समय से फैंस कर रहे हैं। तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) की दूसरी पारी में वे 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। वे 23 हजार इंटरनेशनल रन से सिर्फ 11 कदम दूर हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। टीम ने पहली पारी में 78 जबकि इंग्लैंड ने 432 रन बनाए थे। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. आज विराट कोहली ये 6 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।

1- विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की 489 पारियों में 55 की औसत से 22989 रन बना चुके हैं। यानी उन्हें 23 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत है. ऐसा करते ही वे सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने 522 पारियों में यह कारनामा किया था। सचिन और राहुल द्रविड़ के बाद कोहली 23 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।

2- कप्तान काेहली अगर पारी में 102 रन और बना लेते हैं तो उनके इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे हो जाएंगे। वे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद यह कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। सौरव गांगुली ने 915 रन बनाए हैं।

3- विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उनके घर के बाहर 3874 रन हैं। उन्होंने 14 शतक और 13 अर्धशतक लगाया है। वे शनिवार को 126 रन और बना लेते हैं तो उनके 4 हजार रन पूरे हो जाएंगे। उनसे पहले सचिन, द्रविड़, गावस्कर, लक्ष्मण और गांगुली ही ऐसा कर सके हैं।

4- विराट कोहली ने इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट में 2498 रन बनाए हैं। वे 2500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। कोहली से पहले दुनिया के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही ऐसा कर सके हैं।

5- विराट कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 41 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं। कोहली 55 रन बनाते ही पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं। यह कोहली की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी होगी। वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी कर सकते हैं। सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ टॉप पर हैं।

6- विराट कोहली ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 129 मैच जीते हैं. टीम इंडिया यदि तीसरा टेस्ट जीतने में सफल रही तो कोहली 130 जीत तक पहुंच जाएंगे। कोहली से पहले दुनिया के सिर्फ 4 कप्तान 130 से अधिक मैच जीत सके हैंं।