मध्य प्रदेश के कटनी में मुख्य स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर की दीवार तोड़े जाने का मामला सामने आया है. 20-21 जून की देर रात हनुमान मंदिर की दीवार गिराई गई. ऐसा रेल अधिकारियों ने किया है या किसी संगठन ने, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. दीवार गिरने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद स्टेशन के पास हंगामा खड़ा हो गया.
बताया जा रहा है कि इससे पहले हिंदू संगठनों ने दीवार तोड़ने की कोशिश की थी, तो जीआरपी और आरपीएफ ने लाठी चार्ज किया था. इसमें बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता घायल हुए थे.