आखिरकार कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मारने वाला विकास दुबे महाकाल के दर्शन के बाद एमपी में पकड़ी लिया गया। विकास की मां ने कहा है कि मेरा बेटा हर साल महाकाल के दर्शन के लिए जाता है। महाकाल ने ही विकास को बचाया है। जब मां से पूछा गया कि उस पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए तो मां ने कहा सरकार को जो उचित लगे वो करे। इस समय विकास भाजपा में नहीं हैं।
यूपी के डीजीपी ने एमपी के डीजीपी से बात की है। उन्होंने विकास के पास से बरामद सभी चीजें भी मांगी हैं। एसटीएफ की टीम उज्जैन पहुंच गई है।
