Arya Tv News Lucknow: ( Hema Singh)
सीबीआई में आपसी तकरार से शराब करोबारी विजय माल्या के भारत वापस आने का मामला कमजोर पड़ सकता है।
टाइम ऑफ़ इंडिया अख़बार के अनुसार सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ही विजय माल्या के मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे थे। राकेश अस्थाना पर ही मांस कारोबारी मोइन क़ुरैशी के मामले में रिश्वत लेने का आरोप है।
विजय माल्य पर बैंकों से लिया गया 9 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ ना चुकाने का आरोप है। जिससे मामले की जांच शुरू होने के बाद माल्या ब्रिटेन चले गए थे।
माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन गए थे और तब से से लंदन में ही रह रहे हैं। भारत सरकार ब्रिटेन से उनको वापस लाने की कोशिश में लगी हुई है।
अब वह सीबीआई में चल रही तकरार का फ़ायदा उठाते हुए कह सकते हैं कि उन्हें ऐसे व्यक्ति की जांच के आधार पर भारत नहीं भेजा सकता जो ख़ुद एक अभियुक्त है।
विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में 10 दिसंबर को सुनवाई होनी है।