बिग बॉस 15:विधि पंड्या ने किया था पहले शो को रिजेक्ट

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस विधि पांड्या, जो बिग बॉस 15 का हिस्सा हैं, शुरुआत में शो में पार्टिसिपेट करने से हिचकिचा रही थीं। बीबी हाऊस में एंटर करने से ठीक पहले विधि ने एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि पहले वो इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का हिस्सा बनने से घबराई हुई थीं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं एक बार में एक ही दिन को लूंगी जैसे यह आएगा और इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगी।”

विधि ने पहले घर में जाने से कर दिया था इनकार

विधि ने फिर बताया कि वो शो के लिए कैसे तैयार हुईं, इस बारे में बात करते हुए वो कहती हैं, “जब मुझे पहली बार शो का हिस्सा बनने के लिए फोन आया, तो मेरा पहला रिएक्शन ‘नहीं’ था। मैं बहुत शर्मीली लड़की हूं और भले ही मेरा एक मजेदार और चुलबुला व्यक्तित्व है, यह केवल उन लोगों के सामने आता है जिन्हें मैं जानती हूं और जिनके साथ मैं कंफर्टेबल महसूस करती हूं। मुझे लगा था कि मैं बिग बॉस के लिए मिसफिट हो जाऊंगी। लेकिन बाद में, मैंने इस पर बहुत विचार किया और इस बारे में अपनी फैमिली के साथ डिस्कशन भी किया। मुझे लगा कि यह मेरे करियर के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस और अच्छा एक्सपोजर होगा।”

किसी का नॉनसेंस बिहेवियर को बर्दाश्त नहीं करती हैं विधि

विधि आगे कहती हैं, “मेरी एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी है और मैं किसी के भी नॉनसेंस बिहेवियर को बर्दाश्त नहीं करती हूं। मेरी अपनी राय है और मैं चीजों को अपने तरीके से करना पसंद करती हूं जब मुझे पता है कि मैं इसे सही कर रही हूं। मेरा एक हिस्सा ऐसा भी है जिसे नए लोगों के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगता है। मैं बस खुद कुछ बनने जा रही हूं और सोचती हूं कि अगर मैं लोगों के सामने खुद को सही तरीके से रखूंगी, तो मैं शो में बहुत आगे जाऊंगी।”

नए सीजन में कंटेस्टेंट बिग बॉस के ‘जंगल’ के सेट-अप में रहेंगे

विधि टीवी के इस पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 में उमर रियाज, तेजस्वी, अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, सिम्बा नागपाल, साहिल श्रॉफ, मीशा अय्यर, प्रतीक और निशांत भट सहित अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ नजर आएंगी। बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर, 2 अक्टूबर को हो चुका है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। नए सीजन में कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के सामान्य घर के बजाए ‘जंगल’ के सेट-अप में रहेंगे।