(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अफसर की संवदेनहीनता सामने आई। यहां फरियादी के साथ अभद्रता और गाली-गलौच का वीडियो सामने आया है। दरअसल, बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सरसौल की रहने वाली संजय देवी अपने रिटायर्ड दरोगा पति के साथ एसडीएम कोल संजीव ओझा के पास पहुंची थीं। दंपती ने प्लॉट विवाद के निस्तारण की मांग की। लेकिन एसडीएम ने मामला कोर्ट में होने की बात कहकर हस्तक्षेप से इंकार कर दिया। महिला अपनी मांग पर अड़ गई। इस पर एसडीएम ने पुलिस बुलाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। यहां तक कि पति से गाली-गलौच करते हुए कहा कि चुप रहो बीच में बोला तो लात मारकर भगाऊंगा। इस मामले के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
300 गज के प्लॉट पर चल रहा विवाद
पीड़ित संजय देवी ने बताया कि उनका थाना बन्नादेवी इलाके के सरसौल बरौला बाइपास स्थित जीटी रोड के किनारे एक 300 वर्ग गज का प्लॉट है। लेकिन अब उस प्लॉट पर ममता नाम की महिला अपना दावा ठोंक रही है। इस बात की शिकायत दोनों ही पक्षों से प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस से की गई थी। दो दिन पहले देवेंद्र अपनी पत्नी संजय देवी के साथ एसडीएम कोल संजीव ओझा के पास पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम ने पूरा मामला सुने बगैर निस्तारण करने से मना कर दिया।
महिला का पति रिटायर्ड एसआई, दोनों शिकायत लेकर पहुंचे थे
इसी बीच एसडीएम कोल का पारा चढ़ गया और उन्होंने फरियादी से ऑफिस से बाहर निकलने के लिए कहा। दंपती ने जब शिकायत के सुनाए बिना जाने से इनकार किया तो दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की धमकी देते हुए पुलिस को फोन कर दिया। इसी बीच दंपती शिकायत को लगातार कह रहा था तो एसडीएम की जुबान फिसली और आक्रोशित अंदाज में गाली-गलौज पर उतर आए। ऑफिस के अंदर का यह पूरा वाकया मोबाइल वीडियो कैमरे में कैद हो गया। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत लेकर पीड़ित दंपती उच्चाधिकारियों के पास पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की। पीड़ित महिला का पति रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है।
मैंने कोई अभद्रता नहीं की
एसडीएम संजीव ओझा का कहना है कि मेरे द्वारा किसी फरियादी से कोई अभद्रता नहीं की गई। बेकार का ड्रामा बनाया जा रहा है।