फायरिंग करती दिखीं जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार:2018 का बताया जा रहा वीडियो

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले निर्दलीय उम्मीदवार अर्चना सिंह का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है़। अर्चना सिंह निर्दलीय उम्मीदवार हैं, और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू की बहन हैं। चंद्रभद्र सिंह ने 2019 में मेनका गांधी के विरुद्ध चुनाव लड़ा था, इसलिए इस पुलिसिया कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, यहां करीब पखवारे भर पहले से अर्चना सिंह का दो वीडियो सामने आए। अब जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की डेट आई तो पुलिस ने सत्ता के दबाव में कार्रवाई शुरू कर दी। पड़ताल करने पर पता चला है़ कि वीडियो वर्ष 2018 का है, एक वैवाहिक समारोह के दौरान अर्चना सिंह फायरिंग कर रही हैं। जब उनसे इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि, काफी पुराना वीडियो है़, अब तक प्रशासन ने संज्ञान नही लिया। लेकिन मेरे जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ते ही मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा का अधिकार है और मुझे चलाना आता है इसलिए मैंने चलाया। ​​​​​​

लाइसेंसी असलहे से की फायरिंग
वहीं, इस मामले पर एसपी डॉ. विपिन मिश्रा का कहना है कि, इन दोनों वीडियो में अर्चना सिंह लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर रही हैं। इसमें एक वीडियो तो सामान्य दिखाई पड़ रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में ऐसा लग रहा है कि बाहर कोई बारात निकल रही है और उसी खुशी में अर्चना फायरिंग कर रही हैं। दूसरे वीडियो में ढोल ताशे में कई आवाज आ रही हैं। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है।