पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं अख्तर ने सहवाग को लेकर क्या कहा?
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के माध्यम से सहवाग को लेकर बड़ी बात कही है। अख्तर के इस बात को अगर समझने की कोशिश की जाए तो शायद लोग यही कहेंगे कि उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए। अपने यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में अख्तर ने खुद की तारीफ करते हुए टीम इंडिया और भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘क्या ये बात सच नहीं है कि टीम इंडिया दुनिया की सबसे नंबर एक टीम है? क्या ये बात सच नहीं है कि विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं अगर क्रिकेट के बारे में कुछ बता रहा हूं तो लोगों को तकलीफ क्या है?’
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान के लिए 15 साल खेला है। मैं यूट्यूब की वजह से फेमस नहीं हुआ। मैं पाकिस्तान की तरफ से खेलने की वजह से फेमस हुआ हूं। मैं दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज था, इस वजह से फेमस हुआ हूं। मुझे लोग प्यार करते हैं। मेरे फैंस केवल हिन्दुस्तान में नहीं हैं। मुझे दुनिया के लोग प्यार करते हैं।’
इसके आगे जो अख्तर ने सहवाग को लेकर बोला वो वाकई सीरियस वाला था। अख्तर ने कहा, ‘एक पुरानी वीडियो वायरल हुई, मेरे दोस्त सहवाग की है। सहवाग के बारे में आपको पता ही है कि वो नॉन सीरियस बातें करता है, लेकिन उसने कहा था कि अख्तर को पैसे चाहिए, इसलिए वो इंडिया की तारीफ करता है। देखिए रिस्क अल्लाह के हाथ में होता है और इंसान के हाथ में ही नहीं है। इंडिया नहीं अल्लाह पालता है। और दूसरा सहवाग के लिए उसके सवाल का जवाब है- जितना उसके सर पे बाल नहीं है, उतना मेरे पास माल होगा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने ये भी कहा की मैं ये बात मजाक के तौर पर कह रहा हूं वीरेंद्र सहवाग, बर्दाश्त करना।