(www.arya-tv.com) लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात जंगल में किशोरी के साथ दो लड़कों ने गैंगरेप किया। जब वह दूध लेकर पैदल घर लौट रही थी। आरोपियों ने किशोरी के विरोध पर जमकर पीटा भी। परिजनों का आरोप है कि मानकनगर और कृष्णानगर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। हालांकि बाद में अधिकारियों के बीच में पड़ने पर कृष्णानगर पुलिस ने बेटी का मेडिकल कराया।
पीड़िता ने घर लौट कर बताई आपबीती, थाने पहुंचे परिजन
ओशोनगर निवासी सब्जी विक्रेता मानकनगर रेलवे स्टेशन के पास सब्जी का ठेला लगाता है। उसके मुताबिक बुधवार रात आठ बजे के करीब दूध लेने के बाद घर चली गई।
रास्ते में इलाके के दो लड़कों ने उसको बातों में फंसा लिया और जंगल ले गए। जहां उसके साथ अश्लीलता करने लगे। विरोध पर दोनों ने मारपीट की और गैंग रेप किया।
जिसके बाद बेटी घर पहुंचकर आपबीती बताई। जिसके बाद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, आरोपी नाबालिग
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बेटी को लेकर मानकनगर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने घटनास्थल भोलाखेड़ा कृष्णानगर थाने में आने की बात कह टरका दिया।
कृष्णानगर थाना पुलिस भी मामला मानकनगर का बताकर काफी देर टालती रही। जिसके बाद घटना की जानकारी अधिकारियों की दी।
एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी होने पर कृष्णानगर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही दोनों थानों को आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी नाबालिग हैं और एक का मित्र है।