- आनंद द्विवेदी ने लखनऊ में संभावित घुसपैठियों के 65 चिन्हित झुग्गी झोपड़ी बस्तियों की सूची दी
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी को लखनऊ शहर में अनधिकृत रूप से रह रहे संभावित घुसपैठियों की चिन्हित 65 झुग्गी झोपड़ियां की सूची उनके सरकारी आवास पर दी । उनका स्थलीय सत्यापन कराकर नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र भी दिया।आनंद द्विवेदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में जो भी झुग्गी झोपड़ियां अवैध है और जो लोग उसमें अनधिकृत रूप से रह रहे हैं उनका यहां से क्या लेना देना है। तत्काल प्रभाव से उन्हें यहां से हटा जाए।
यदि वोटर लिस्ट में उनका नाम है तो वह भी जांच का विषय है उसकी जांच करके सूचीबद्ध कराया जाए और हटाया जाए। जिलाधिकारी से भेंट के समय महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, विनायक पांडे, अरविंद मिश्रा, राकेश गुप्ता, अनुराग साहू और शिशिर बाजपेई उपस्थित रहे।
