24 लाख रुपये गृहकर बकाया होने पर सील किए गए राजकीय पशु चिकित्सालय आलमबाग की सेवाएं ठप हो गई हैं। चिकित्सालय बंद होने के कारण पशुओं का उपचार नहीं हो रहा है। चिकित्सालय किराये पर संचालित है और गृहकर जमा करने के लिए भवन स्वामी का पता नहीं है।
नगर निगम ने 14 जनवरी को गृहकर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान टीम ने आलमबाग स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय का गृहकर 24 लाख रुपये बकाया होने पर सील कर दिया था। चिकित्सालय किराये के भवन में 25 वर्ष से संचालित है। बकाया गृहकर भवन स्वामी द्वारा ही जमा किया जाना है। पशुपालन विभाग ने बकाया गृहकर जमा करने के प्रयास किए तो भवन स्वामी का कोई पता नहीं चला। ऐसे में नगर निगम को 24 लाख की अदायगी होना मुश्किल है। इधर, चिकित्सालय सील होने से विभागीय कार्य और पशुओं का उपचार बंद हो गया है। पशुपालक बीमार व घायल पशुओं को इधर-उधर लेकर दौड़भाग कर रहे हैं। सीवीओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए पत्राचार किया है।
