: बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में विश्वविद्यालय दिवस के अवसर पर स्वदेशी, स्वभाषा और कर्तव्यबोध के साथ विकसित भारत की संकल्पना में डॉ. अंबेडकर और स्वामी विवेकानंद के विचारों पर व्यापक मंथन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में यह तीन दिवसीय आयोजन 10 से 12 जनवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल करेंगे। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आर्थिक सलाहकार एवं चाणक्य विश्वविद्यालय, बेंगलुरु के प्रो. के.वी. राजू रहेंगे। इसके अलावा बीबीएयू के पूर्व कुलपति प्रो. बी. हनुमैया और मुख्य वक्ता पूर्व सलाहकार (शिक्षा), योजना आयोग, केंद्र सरकार, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. फुरकान कमर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा, हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सदानन्द प्रसाद गुप्त, अम्बेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य डॉ. चमन लाल बंगा तथा आयोजन समिति बीबीएयू के चेयरपर्सन प्रो. राजशरण शाही की उपस्थिति रहेगी। इसके अतिरिक्त इतिहासवेत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं चिंतक संजय श्रीहर्ष और लखनऊ विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ध्रुवसेन सिंह भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
स्वदेशी संकल्प दौड़ का उद्घाटन करेंगे उपमुख्यमंत्री
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के कश्मीरी लाल और प्रो. विनोद सोलंकी भी विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों को राष्ट्र निर्माण से जुड़े विचारों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
