(www.arya-tv.com)दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा हाल ही में टीवी रियलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ के लेटेस्ट एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। शो के इस एपिसोड में उन्होंने जज विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया, होस्ट जय भानुशाली और सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती-मजाक किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। साथ ही जया ने इस एपिसोड में अपने बॉलीवुड करियर से जुड़े कई मजेदार किस्से भी शेयर किए। इस दौरान एक किस्सा उन्होंने यह भी बताया कि रोमांटिक सीन करते वक्त उस जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र के पसीने छूट जाते थे।
दरअसल, शो के होस्ट जय भानुशाली एपिसोड के बीच में जया प्रदा से एक मजेदार गेम खेलने को बोलते हैं। जिसमें वे जया प्रदा को 70 के दशक के छह दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋषि कपूर के फोटो दिखाते हैं और उनसे कुछ मजेदार सवाल पूछते हैं। जया प्रदा भी उनके इन सवालों के दिलचस्प जवाब देती हैं।
धर्मेंद्र रिहर्सल करते थे, लेकिन टेक में वे कुछ और ही कर देते थे
जय पहला सवाल पूछते हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा रोमांटिक सीन में किसके पसीने छूटते थे? इसके जवाब में जया प्रदा धर्मेंद्र का नाम लेती हैं। फिर जया ने बताया कि हिरो से ज्यादा धर्मेंद्र मुझे एक फ्रेंड नजर आते हैं। लेकिन, वो जो रिहर्सल में करते थे, वो टेक में नहीं होता था। क्योंकि टेक में वे कुछ और ही करते थे।
जया प्रदा ने शत्रुघ्न सिन्हा को बताया-सबसे बड़ा कंजूस
जय अगला सवाल पूछते हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा कंजूस कौन था? तो इसके जवाब में जया बोलती हैं-खामोश, जो शत्रुघ्न सिन्हा का एक फेमस डायलॉग है। इतना सुनते ही सब हंसने लगते हैं और समझ जाते हैं कि जया शत्रुघ्न सिन्हा की ही बात कर रही हैं। जय तीसरा सवाल पूछते हैं कि कौन है जो अपनी बीवी का जोरू का गुलाम था उस वक्त में? इसके जवाब में जया प्रदा बोलती हैं कि कौन नहीं होता है जोरू का गुलाम, सभी होते हैं।