सातवीं मंजिल के फ्लैट से गिरने पर 18 साल की लड़की की मौत

National

ठाण।(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कथित तौर पर एक इमारत की सातवीं मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

घटना शास्त्री नगर इलाके में सोमवार शाम को हुई जब 12वीं कक्षा की छात्रा प्रतिक्षा नागरगोजे बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी।

वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बालकनी से नीचे गिर गयी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने महिला की मौत में आत्महत्या या किसी भी तरह की दुर्भावनापूर्ण से इनकार किया है और कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।