सब्जियों में लगी आग ; हर सब्जी के भाव में बेतहाशा वृद्धि

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ की सबसे बड़ी दुबग्गा मंडी में 15 दिन पहले देसी टमाटर करीब 70 रुपए किलो था। उस समय बाजार में भी देसी टमाटर 90 से 100 रुपए किलो था। लेकिन, 15 दिन में टमाटर का रेट घट गया। प्रति किलो के हिसाब से मंडी में टमाटर 60 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। उसके बाद भी खुदरा में इसके रेट में कोई कमी नहीं आई है। होल सेल बाजार में कई सब्जियों के रेट कम हुए है,लेकिन खुदरा में उनकी कीमत वही बनी हैं।

 90 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है टमाटर

दुबग्गा मंडी के कारोबारी शहनवाज आलम बताते है कि सहालग के समय सब्जियों के रेट में अचानक कमी और तेजी रहती है। मौजूदा समय टमाटर की आवक ठीक है। लेकिन, उस हिसाब से डिमांड भी बनी हुई है। यही वजह है कि खुदरा मंडी में रेट 90 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। बाजार में सेब भी 90 से 100 रुपए किलो तक मिल जा रहा है।

मंडी में 60 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर खुदरा में आते-आते 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जा रहा है। लखलऊ के गोमती नगर विस्तार, वृंदावन समेत कई कॉलोनी में टमाटर के रेट ऐसे ही महंगे हैं।

 पैदावार पर असर पड़ा

पिछले एक सप्ताह के दौरान कई राज्यों में बारिश होने की बात की जा रही है। इसकी वजह से पैदावार पर असर पड़ा है। उसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में आए बाढ़ की वजह से अभी भी खेत पूरी तरह सूख नहीं पाए हैं। इसकी वजह से खासकर मटर की खेती नहीं हो पाई है। जिसके कारण रेट कम नहीं हुआ है।

होल सेल और खुदरा में  बड़ा अंतर

सब्जियां होल सेल रेट खुदरा रेट
टमाटर 60 100
आलू पुराना 20 40
आलू नया 17 40
प्याज 28 50 से 60
भिंडी 22 40 से 50
लौकी 25 40 से 50
गोभी 10 रुपए पीस 30 रुपए पीस

नोट – गोभी को छोड़ कर सभी सब्जियों के रेट रुपए प्रति किलो में है।