वाराणसी में 17 दिसंबर से शुरू होगा ”तमिल संगमम”, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, काशी को मिल सकती हैं कई सौगात

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहें है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे के दौरान वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो चौबेपुर में बने स्वर्वेद मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा वो विभिन्न आयोजनों का निरीक्षण भी करेंगे.

बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 17 दिसंबर को पीएम मोदी 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है. पीएम अपने इस दौरे के दौरान काशी से जनसभा के जरिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ के लोगों का धन्यवाद करेंगे. इसके अलावा कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे.

कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भी बीजेपी खास तैयारी कर रही है. बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि वाराणसी दौरे के दौरान जगह जगह पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा.

प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के पहले दिन कैंटोमेंट स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में लगी विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वो नमो घाट जाएंगे जहां मां गंगा को नमन कर वो काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का आगाज करेंगे.