वाराणसी से अजय राय की हार के बाद बेटी ने लिखी भावुक पोस्ट, कहा- मेरे पिता अड़े रहे, कभी झुके नहीं

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही जीत की हैट्रिक लगा दी हो लेकिन इस बार जीत की खुशी फीकी रह गई. कांग्रेस नेता अजय राय ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. शुरुआती राउंड का काउंटिंग में तो वो पीएम मोदी से भी आगे निकल गए, जिसने सबको हैरान कर दिया. पीएम मोदी से हारकर भी वो चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस लड़ाई पर उनकी बेटी ने भावुक नोट लिखा और कहा कि अजय राय जी होना आसान नहीं हैं.

वाराणसी में पीएम मोदी को टक्कर देने वाले यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए उनकी बेटी श्रद्धा राय ने सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखा उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें वो पिता के साथ हैं. श्रद्धा ने लिखा, ‘सच्चाई और अच्छाई की लडाई क्या होती है, ये हमारे पापा ने जी कर दिखाया है. उनके जज़्बे को सलाम. कई दिनों तक तो हम सब खुद, पापा की लडाई को समझ नहीं पाए.’

अजय राय की बेटी ने लिखा भावुक नोट
श्रद्धा राय ने आगे लिखा, हर विकट परिस्थिति के बाद हम सब टूटे, हमारा मनोबल टूटा, पर पापा अकेले ही अड़े रहे. जिस वक्त उनको हमारी जरूरत थी, वो जोकि खुद दुविधा से जूझ रहे थे, हम सबको वापस जोड़ते थे. कई परिस्थितियां अकेले झेली, पर झुके नहीं. मन कर रहा है की कितना कुछ लिख दूं, पर उनके जुनून को लिख कर बयां नहीं किया जा सकता है.

श्रद्धा राय ने लिखा, शेर सब कहते हैं खुद को, पर होना और उसको अच्छे एवं बुरे, दोनों के लिए, हंस के झेलना, सबके बस का नहीं है. एक बेटी की तरह मैंने उनका जुनून और सेवा भाव नजदीक से देखा है, पर एक हिंदुस्तानी नागरिक होने के औदे से मुझे राहत है की ऐसे भी नेता बचे हैं जो हमारे भविष्य के साथ, किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे.

श्रद्धा ने लिखा, ये लिखते वक्त आंखों में आंसू हैं, पर ये लिखना अतिआवश्यक था. अजय राय जी होना आसान नहीं है और उनके परिवार के तौर पर, हमें आजीवन ऐसे स्वाभिमान की लड़ाई कुबूल है, ना कभी झुकेंगे और ना ही कभी झुकने देंगे.

बता दें कि पीएम मोदी भले ही वाराणसी से चुनाव जीत गए लेकिन इस बार अजय राय ने उनकी जीत के अंतर को बहुत कम कर दिया. पीएम मोदी क़रीब 1.52 लाख वोट से जीते. पहले राउंड की काउंटिंग में तो वो पीएम मोदी से भी आगे निकल गए थे. वाराणसी में पीएम मोदी के मुकाबले उन्हें 479505 वोट मिले. उन्होंने कहा कि ये उनकी नैतिक जीत है.