काशी में फिर उफान पर गंगा, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, मची खलबली, जल पुलिस अलर्ट

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  यूपी के वाराणसी में गंगा फिर उफान पर है. बीते 36 घंटे से धीमी रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. यह चौथा ऐसा मौका है, जब गंगा का  जलस्तर बढ़ा है. जिसके कारण घाट किनारे नाविक और पुरोहितों के साथ तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार को दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी जारी है.

बताते चलें कि शनिवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 67.17 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. जो चेतावनी बिंदु से करीब 3 मीटर दूर है. वाराणसी में गंगा के उफान के कारण पहले ही सभी 84 घाट लगभग डूब चुके हैं. इसके अलावा घाट किनारे सैकड़ों  मंदिर भी गंगा के आगोश में हैं.

नाविक और पुरोहित परेशानइसके अलावा गंगा में बढ़ाव के कारण फिर पुरोहितों के चौकी स्थल पानी में डूब गए हैं. उधर नाविकों को भी अपने नावों की देखभाल पूरी रात करना पड़ रहा है. स्थानीय नाविक आकाश निषाद ने बताया कि बाढ़ के समय नाव गंगा की तेज धारा में बह न जाए इसके लिए उसे समय समय पर बांधना पड़ता है

अलर्ट पर जल पुलिस और NDRF

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है. जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद है.उधर,जिला प्रशासन भी बाढ़ चौकियों को एक्टिव करने में जुटी है. ताकि बाढ़ की संभावित स्थिति में लोगों को राहत शिविर तक पहुंचाया जा सके. बता दें कि पिछले सप्ताह गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब आकर वापस घटने लगा था.