वाराणसी(www.arya-tv.com) जिला पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण की अधिसूचना के बाद इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पिछड़ा वर्ग से जुड़ी महिला ही बैठ सकेंगी। पंचायत राज निदेशालय की ओर से 15 साल बाद इस सीट को पिछड़ा वर्ग महिला के नाम पर आरक्षित किया गया है।
इससे पूर्व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस क्रम में इस सीट पर अपराजिता सोनकर बैठीं। वर्ष 2006 में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पिछड़ा वर्ग से सुचिता पटेल जीत हासिल की थीं। हालांकि लंबे समय तक वह कुर्सी पर नहीं बैठ सकीं। कम उम्र के कारण न्यायालय के आदेश के क्रम में कुर्सी से उन्हें हटना पड़ा। इसके बाद अनिल पटेल अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए।
भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रत्येक बूथ व शक्ति केंद्र (सेक्टर) की अभेद्य मजबूती के लिए काम कर रही है। पार्टी पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेगी। इसके लिए संगठन ने व्यापक योजना बनाई है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें होंगी। इसमें ग्रामीणों को भी शामिल किया जाएगा। सरकार की योजनाओं को साझा किया जाएगा। ग्रामीणों की आशंकाओं को भी दूर किया जाएगा।