वाराणसी।(www.arya-tv.com) पूर्वांचल में मौसम का रुख एक बार फिर से बदलने की ओर है मगर उससे पहले तापमान ने भी परवाज भरना शुरू कर दिया है। एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल तक अगले दो दिनों के बाद आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पूर्वांचल में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर एक बार फिर से नजर आ सकता है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार बादलों का असर पूर्वांचल तक आने के बाद एक बार दोबारा मौसम का रुख बदलेगा। हालांकि यह अस्थाई होगा और अगले पखवारे से गर्मी का असर पूर्वांचल पर स्पष्ट होने लगेगा। हालांकि उससे पूर्व बादलों की आवाजाही का दौर भी बना रहेगा। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 29.02 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 16.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम अौर न्यूनतम दोनों ही तापमान बीते दिनों की अपेक्षा लगभग दो डिग्री अधिक हैं।
इस लिहाज से बीते चौबीस घंटों में तापमान में दो डिग्री का इजाफा होने से ठंड का असर कम हुआ है और दिन के पारे में उछाल आया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आसमान साफ होने से सूरज की पर्याप्त किरणों ने धरती पर पहुंचकर तापमान में इजाफा किया है। आने वाले दो दिनों के बाद एक बार फिर मौसम का रुख बदलने से तापमान में कमी आएगी।
इसके बाद मौसम साफ हुआ तो गर्मी में दूसरे पखवारे से और इजाफा शुरू हो जाएगा। मंगलवार की सुबह हालांकि ठंड में घुली रही मगर दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हुआ और ठंडी हवाओं का रुख थमने के बाद से ही पारा चढने लगा। ठंडी हवाओं की कमी के साथ ही दिन में चढने वाली धूप अब राहत तो दे रही है मगर लोगों के गर्म कपड़े भी अब उतरने लगे हैं।
दिन की तल्ख धूप के बीच पसीना भी लोगों को अब गर्मी का बखूबी अहसास कराने लगा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार गर्मी मार्च के दूसरे पखवारे से शुरू होने लगेगी और अप्रैल के पहले सप्ताह से इसका असर भी साफ दिखने लगेगा। जबकि अप्रैल के दूसरे पखवारे से गर्म हवाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा। जबकि कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में इजाफा होने से फसलों को अब पर्याप्त लाभ मिलेगा।
