नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार एक फरार

UP Varanasi Zone

मऊ।(www.arya-tv.com)  मधुबन थाना क्षेत्र के रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में 15 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपितों में तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उनका न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। वहीं एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा उसके संभावित ठिकानों लगातार छापेमारी की जा रही है।

क्षेत्र के रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी बीते 13 दिसंबर को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान गांव के ही चार युवक उसको निर्जन स्थान पर ले जाकर रात 10 बजे तक सामूहिक दुष्कर्म किए। साथ ही किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिए। इस मामले की जानकारी परिजनों को होने पर किशोरी के पिता ने चारों युवकों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के उपरांत आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी थी। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर रविवार की शाम को क्षेत्र के मर्यादपुर से मुख्य आरोपित रजनीश के साथ कुंदन तथा सोमवार की सुबह कटघरा शंकर तिराहा से सुहेल को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का संबंधित धारा में चालान कर दिया है। दुष्‍कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपितों के डीएनए परीक्षण के लिए पुलिस द्वारा उनके ब्लड का नमूना संकलित किया गया है। ताकि मामले की गहराई के साथ जांच की जा सके।