वाराणसी।(www.arya-tv.com) दो मित्रों के बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह आपस में मारपीट होने लगी बात वहां तक जा पहुंची की एक युवक ने कटटे से फायर कर दिया। गलिमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी आवाज सुन कर आस पास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ पुलिस के हवाले सौंप दिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में काफी अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र की यह घटना है, जबकि दोनों युवक आपस में मित्र बताये जा रहे हैं। सुबह किसी बात पर दोनों पक्षों की बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान एक युवक ने असलहा निकालकर दूसरे पर फायर झोंकने का प्रयास किया।
फायर हालांकि मिस होते ही वहां पहुंचे लोगों ने फायर करने वाले को पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना देकर आरोपित को बैठा लिया। मौके पर पर पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपित को जैतपुरा पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।
