वाराणसी।(www.arya-tv.com) महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में फर्जी दस्तावेज के जरिए पासपोर्ट बनवाने पहुंचा मोहम्मद जावेद नाम का युवक पुलिस ने दबोचा। पुलिस को सक है कि और भी लोग हो सकते है, पुलिस की अगल—अलग टीेमें पूछताछ कर रही हैं। उसने आवास का पता आजमगढ़ लिखा रखा था और इसी पते पर बने आधार कार्ड तथा वोटर आइडी कार्ड की फोटो प्रति संलग्न की थी। आजमगंढ़ के लिए रवाना होई पुलिस की टीम।
पासपोर्ट जारी करने के लिए दस्तावेजों की जांच आदि की निर्धारित प्रकिया के लिए मोहम्मद जावेद शुक्रवार को महमूरगंज स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचा। कार्यालय के कर्मचारियों से बातचीत में वह हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाएं सही नहीं बोल पाया। इस वजह से उस पर शक होने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मोहम्मद जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआती दौर में ही वह टूट गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अफगानिस्तान का रहने वाला है। यह भी बताया कि आजमगढ़ के पते पर उसने कैसे फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनवाया। इसके बाद टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को खबर दी और टीम आरोपित से पूछताछ में जुट गई हैं।
गोपनीय स्थान पर आइबी और एटीएस की पूछताछ में भी जावेद ने अपने को अफगानी बताया। खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के सामने उसने फिलहाल इस बारे में मुंह नहीं खोला कि वह किस इरादे से भारत आया था। आइबी के अधिकारियों ने उसके अफगानी होने का पता लगाने के लिए दूतावास से संपर्क साधा है।
वहां से पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस की टीम आजमगढ़ रवाना हो गई है।जिले की पुलिस आधार कार्ड व वोटर कार्ड की जांच के लिए आजमगढ़ गई है। पुलिस के अनुसार अफगानी युवक के अलावा इस गैंग में कई लोग शामिल हो सकते हैं। इसी आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई थी। आरोपित के अनुसार आजमगढ़ के फूलपुर में अपना ठिकाना बनाया था। पूछताछ में असलियत सामने आने के बाद युवक को फूलपुर लाया गया है। छानबीन में पता चला कि फूलपुर अंतर्गत जगदीशपुर के पता पर पासपोर्ट बनवाने के फिराक में था। आजमगढ़ में हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने निजामाबाद इलाके से दो युवकों को उठाया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बताया है।