(www.arya-tv.com)वाराणसी घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार को गंगा में दोबारा से नाव का संचालन शुरू हो गया है. नाविकों के साथ बैठक के बाद जल पुलिस ने इसकी अनुमति दे दी है. जल पुलिस के इस आदेश के बाद नाविकों में भी खुशी का माहौल है. वहीं अब काशी आने वाले पर्यटक भी गंगा के लहरों पर नौकायन कर सकेंगे. हालांकि जल पुलिस ने फिलहाल कुछ शर्तों के साथ नाव संचालन की छूट दी है.
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि फिलहाल गंगा में बड़े मोटर बोट और बजड़े के संचालन की अनुमति दी गई है. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नाविक गंगा में नाव का संचालन कर सकेंगे. इस दौरान लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. हालांकि चप्पू वाली नाव और छोटी नाव का संचालन अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा.
5 अगस्त से बंद था नाव संचालन
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के नाविक शम्भू निषाद ने बताया कि गंगा के जलस्तर में उफान के कारण 5 अगस्त से गंगा में पूरी तरह नाव के संचालन पर रोक लगाई गई थी. बता दें कि वाराणसी में बीते चार दिनों में गंगा का जलस्तर तेजी से कम हुआ है.
नाविकों में खुशी का माहौल
शम्भू निषाद ने बताया कि अब करीब एक महीने बाद दोबारा से कुछ शर्तों के साथ नाव संचालन की अनुमति मिली है .जिससे नाविकों में खुशी है. नाव का संचालन बंद होने के साथ नाविकों के आजीविका पर भी संकट के बादल मंडरा रहे थे. अब जब नाव संचालन शुरू हो गया तो फिर उनकी सभी परेशानियां भी दूर हो जाएंगी.