(www.arya-tv.com) सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में छात्रों का गुस्सा फिर सड़कों पर देखने को मिला. शनिवार को हॉस्टल आवंटन के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्र सड़कों पर उतर आए और वीसी आवास को घेर लिया. इससे इतर कुछ छात्र इसी मामले को लेकर विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस भी पहुंच गए.
छात्रों का आरोप है कि बीएचयू (BHU)प्रशासन ने बिना किसी पूर्व नोटिस और जानकारी के हॉस्टल आवंटन के लिए प्रवेश परीक्षा के अंकों की जगह सेमेस्टर परीक्षा में आने वाले सीजीपीए को रख लिया है. विश्वविद्यालय के इसी फैसले से नाराज डॉक्टर भगवान दास छात्रावास के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और विरोध शुरू कर दिया.
छात्रों को समझाने में जुटा प्रशासन
छात्रों के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय की प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों को समझाने बुझाने में जुट गई. छात्र राजेश कुमार ने बताया कि जब तक पूर्व की व्यवस्था के आधार पर हॉस्टल की आवंटन प्रकिया लागू नहीं होगी वो अपनी मांग को मुखर करते रहेंगे.
ये है नई व्यवस्था
वहीं इस मामले में डीन ऑफ स्टूडेंटए के नेमा ने बताया कि पहले प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर हॉस्टल आवंटित किया जाता था और फिर छात्र तीन साल तक रहते थे. लेकिन इस बार प्रथम वर्ष के मेरिट के आधार पर दूसरे वर्ष के लिए हॉस्टल आवंटित होगा और फिर उसके बाद पहले और दूसरे साल के मेरिट के आधार पर तीसरे साल के हॉस्टल आवंटित होगा.