(www.arya-tv.com) रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में हर रंग शामिल किए जा रहे हैं. ऐसे में वाराणसी की प्रसिद्ध शहनाई की धुन भी इस उत्सव के मंगलबेला की गवाह बनने जा रही है. जिसके जरिये सोहर बजा कर रामलला के चरणों में भक्ति अर्पित होगी.वाराणसी के बनारस घराने से आने वाले प्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद और उनकी टीम 22 और 23 जनवरी को शहनाई के धुन से राम भक्ति की राग बजायेंगे. ‘जिसमें गंगा द्वारे बधैया बाजे’ और ‘रामधुन’ शामिल है. पंडित दुर्गा प्रसाद की टीम ने इसके लिए रियाज करना शुरू कर दिया है, जिसमें शहनाई और तबला दोनों शामिल है. बड़ी बात ये है कि जब से इन्हें निमंत्रण मिला है तब से बाकायदा बाल स्वरूप रामलला की प्रतिमा के साथ वे रियाज कर रहे हैं. इनका कहना है कि यह सौभाग्य की बात है कि श्री राम के दरबार में इनके शहनाई के धुन की हाजिरी लगने जा रही है.
अवध में गूंज रही प्राण प्रतिष्ठा की गूंज पूरे देश तक पहुंच रही है, जिसमें काशी अपनी मुख्य भूमिका निभा रही है. काशी से लगातार अयोध्या में शामिल होने वाली तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें शहनाई की धुन भी अब शामिल हो गयी है.