(www.arya-tv.com) भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस गुरुवार को आगरा कैंट स्टेशन पर बीच प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो गई। बीच में रुकने के कारण ट्रेन के कई कोच प्लेटफॉर्म से बाहर निकल गए। ऐसे में ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे नहीं खुले। इस कारण यात्री परेशान हो गए। करीब सात मिनट बाद ट्रेन के दरवाजे खोले गए। भोपाल से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बीच में पहुंचते ही ट्रेन अचानक से रूक गई। ऐसे में यात्री स्टेशन पर उतरने के लिए गेट पर खडे़ हुए, लेकिन दरवाजे नहीं खुले। यात्रियों ने कुछ सेंकेंड का इंतजार किया, लेकिन दरवाजे नहीं खुले। दरवाजे ने खुलने पर यात्री परेशान हो गए। करीब सात मिनट तक यही स्थिति रही। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। जब सभी कोच प्लेटफॉर्म पर आ गए तब गेट खुले। लोगों का कहना था कि ट्रेन का इंजन बंद हो गया था।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में ऑटोमैटिक सेफ्टी डिवाइस लोको पायलट से एक्टिवेट हो गई थी। जिस कारण ट्रेन रुक गई। कुछ कोच प्लेटफॉर्म से बाहर थे, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन के गेट को बंद कर दिया गया था। ट्रेन सात मिनट तक ट्रेन वहां रुकी रही। इसके बाद ट्रेन अपने निर्धारित समय 11.25 बजे रवाना हो गई।