Valentine Day 2020: ब्वॉयफ्रेंड को करना है इम्प्रेस तो अपनाएं ये ड्रेसेज

Fashion/ Entertainment

वेलेंटाइन डे के दिन हर लड़की का ख्वाब होता है कि वो खूबसूरत दिखे। इसके लिए वो सबसे बेहतरीन आउटफिट पहन कर तैयार होना चाहती है लेकिन अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस दिन क्या पहनें तो इन खास ड्रेस को चुन सकती हैं। इसे पहन कर ब्वॉयफ्रेंड की निगाहें बस आप पर ही होंगी।

ऑफ-शोल्डर टॉप या ड्रेस
वेलेंटाइन डे के दिन सबसे खास दिखना है तो ऑफ-शोल्डर टॉप या ड्रेस कैरी कर सकती हैं। अगर आप इन ड्रेसेज में कम्फर्टेबल फील करती हैं तो अच्छे से कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस का चयन करें। यह आपको हॉट और ट्रेंडी लुक देगा क्योंकि इस तरह की ड्रेस का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है।

लेस ड्रेस
लेस वाली ड्रेसेज किसी भी लड़की की नाजुक सी पर्सनैलिटी को बखूबी निखारती है। प्यार के इस खूबसूरत दिन के लिए सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो फिगर के हिसाब से फुल स्लीव या फिर मोनोक्रोम ड्रेस चुन सकती हैं।

जंपसूट
जंप सूट इस खास दिन के लिए एक बेहतरीन ड्रेस हो सकती है। अगर आप को स्टाइल के साथ ही कंफर्ट भी पसंद है तो ऑफ शोल्डर से लेकर डीप नेक या अलग-अलग प्रिंट के जंपसूट काम आएंगे। इसके साथ ही इनकी लेंथ भी अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

हाई वेस्ट प्लेन स्कर्ट
हर पुरुष की ख्वाहिश होती है कि उसकी पार्टनर सबसे सुंदर दिखे। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर हाई वेस्ट स्कर्ट का चयन कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ आप टॉप को इन करके कैरी करें। यह आपको परफेक्ट लुक देगा।

टर्टल नेक स्वेटर और स्किनी जींस
अगर आपको ठंड कुछ ज्यादा लगती है और आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो स्टाइलिश के साथ-साथ आपको ठंड से बचाए तो इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है टर्टल नेक स्वेटर और स्किनी जींस। आप चाहे तो अपने इस लुक के साथ कुछ नेकपीस कैरी कर और अट्रेक्टिव बना सकती हैं।

कुलोट्स
क्रॉप टॉप के बाद इन दिनों क्रॉप पैंट्स का ट्रेंड छाया हुआ है। इसे कुलोट्स भी कहते हैं। अगर आपको कूल लुक पसंद है तो आप यह ट्राई कर सकती हैं। यह हर हर तरह की कद-काठी पर फबती है। आप इसको स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक भी देगी।

क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस
अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस ट्राई कर सकती है। यह आपको ग्लैमरस के साथ स्टाइलिश लुक देगा।