पावर कॉर्पोरेशन में 16 डायरेक्टर्स का हुआ चयन:अमित कुमार श्रीवास्तव निदेशक वाणिज्य

# ## UP

(www.arya-tv.com) बिजली विभाग में 16 नए डायरेक्टर्स का चयन किया गया है। पावर कॉर्पोरेशन, मध्याचंल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल और पश्चिमांचल समेत ट्रांसमिशन सेक्टर के लिए यह चुनाव किया गया है। शुक्रवार देर रात चेयरमैन एम देवराज के निर्देश पर सभी चयनित लोगों के नाम का ऐलान किया गया।

पिछले करीब दो साल से विभाग में डायरेक्टर के पद पर चयन होना था। इसको लेकर एक बार पहले पद भी निकाले गए। उसमें इंटरव्यू होने के बाद भी उसको रद्द कर दिया गया था। इस बार पदों पर चयन हो गया है। डायरेक्टर के पद खाली होने की वजह से विभाग के काम भी प्रभावित हो रहे थे। इसमें अमित कुमार श्रीवास्तव को निदेशक वाणिज्य, पावर कॉर्पोरशन के पद पर तैनाती दी गई है।

संजय कुमार दत्त को उत्पादन निगम का निदेशक, प्रोजेक्ट एंड कॉमर्शियल, राकेश प्रसाद को निदेशक, कार्मिक एवं प्रशासन, पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन बनाया गया है।

इनको यहां मिली नियुक्ति

  • पीयूष गर्ग को निदेशक ऑपरेशन, ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन
  • राजीव कुमार को निदेशक, कार्य एवं परियोजना, ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन
  • सर्वजीत घोष को निदेशक, आईटी, पावर कॉर्पोरेशन
  • कमलेश बहादुर सिंह को निदेशक, कॉर्पोरेट प्लानिंग, पावर कॉर्पोरेशन
  • हेमेंद्र कुमार अग्रवाल को निदेशक वित्त, दक्षिणांचल
  • संतोष कुमार जाडिया को निदेशक वित्त, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
  • निधि कुमार नारंग को निदेशक वित्त, पावर कॉर्पोरेशन
  • अजय कुमार श्रीवास्तव को निदेशक, तकनीकी, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
  • मृगांक शेखर को दास को निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन राज्य विद्युत उत्पादन निगम
  • सचींद्र कुमार पुरवार को निदेशक, पी एंड एम, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
  • राजेन्द्र प्रसाद को निदेशक वाणिज्य, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
  • राजीव शर्मा को निदेशक, कार्मिक एवं प्रशासन, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
  • योगेश कुमार को निदेशक वाणिज्य, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम