देह व्‍यापार के धंधे में जुड़ी उज्‍बेकिस्‍तान की लड़की, 2 महीनों में सीखी हिंदी

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) ताजनगरी में विदेशी युवतियों के एजेंट भीमा समेत अन्य ने एक वर्ष में ही अपना नेटवर्क दोबारा खड़ा कर लिया था। देह व्यापार की आरोपित सरगना रोशनी पर पुलिस का शिकंजा कसने के बाद जो एजेंट भूमिगत हो गए थे, वह दोबारा सक्रिय हो गए। पुलिस ने भीमा उसके साथी योगेश और दोनों विदेशी युवतियों के मोबाइल अपने कब्जे में कर लिए हैं। वह आगरा में सक्रिय रैकेट से जुड़े एजेंटों की जानकारी हासिल करने के लिए इन मोबाइल का डाटा खंगाल रही है।

ताजगंज के धांधूपुरा निवासी सुरेंद्र राजपूत उर्फ भीमा को पुलिस ने करीब एक वर्ष पहले गिरफ्तार किया था। उसके मोबाइल से कई सौ देशी-विदेशी युवतियों के फोटो मिले थे। इससे ताजनगरी में विदेशी युवतियों के रैकेट की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उससे जुड़े लोगों को जानकारी जुटानी शुरू की। पिछले वर्ष ताजगंज के होटल में छापा मारकर विदेशी युवतियों को देह व्यापार में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में रोशनी और उसके साथी होटल मालिक को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

पुलिस की पूछताछ में भीमा ने बताया है कि वह उसने जमानत मिलने कुछ महीने बाद ही रैकेट से जुड़े लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया था। पुलिस कार्रवाई के डर से अधिकांश एजेंट भूमिगत हो थे। मगर, होटलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू होते ही वह दोबारा सक्रिय हो गए। इधर, पुलिस भी दूसरे कामों व्यस्त हो गई थी। रैकेट से जुड़े एजेंट ने इसका लाभ उठाया। वहीं पुलिस गिरफ्तार दोनों विदेशी युवतियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए उनके मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है। भीमा और योगेश के मोबाइल का डाटा भी चेक कर रही है। इसकी मदद से वह गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।