उत्तराखंड में इस बार गर्मी जल्दी ही अपना असर दिखाने लगी है. मार्च के आखिरी सप्ताह में ही मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अप्रैल के शुरुआती दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और बारिश की कमी के कारण इस बार गर्मी का असर समय से पहले देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोग अभी से गर्मी महसूस करने लगे हैं.
प्रदेश में बीते कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. पहले जहां मार्च में हल्की बारिश और ठंडक का अहसास होता था, वहीं अब इस महीने में भी गर्मी सताने लगी है. इस साल मार्च में अब तक सामान्य से 75 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मार्च में अब तक सिर्फ 25 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है, जिससे गर्मी का असर अधिक हो गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मार्च के अंत तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी होगी. खासतौर पर मैदानी जिलों में दोपहर के समय चटक धूप और लू जैसे हालात हो सकते हैं. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी धूप का असर बढ़ने लगा है, जिससे दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है
देहरादून में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. नैनीताल, टिहरी और चमोली जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल में उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. खासकर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जैसे मैदानी जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच सकता है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन के समय धूप तेज रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा.
हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है. बुधवार को जिले के कुछ इलाकों में हल्की गर्जना के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर जारी रहेगा.