उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ के हेलंग में निर्माणाधीन बिजली कंपनी THDC की प्रोजेक्ट साइट पर बड़ा हादसा हो गया, जहां साइट के पास पहाड़ का बड़ा सा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ डैम साइट पर 200 से ज्यादा मज़दूर काम कर रहे थे. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं.
ये हादसा अलकनंदा के किनारे बन रही विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन साइट पर हुआ, जहां टीएचडीसी की सहायक एचसीसी कंपनी काम कर रही है. इस साइट पर सैकड़ों मजदूर काम में जुटे हुए है. आज सुबह 11 बजे अचानक इस साइट पर ऊपर से पहाड़ दरकने लगा.
बताया जा रहा है कि जैसे ही पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर नीचे आते दिखाई दिए साइट पर अफरा-तफरी मच गई और मज़दूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में कुछ मजदूरों को मामूली चोटें भी आई हैं. हालांकि ग़नीमत ये रही है कि फ़िलहाल किसी बड़े जान माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखा जा सकता है किस तरह डैम के ऊपर से पूरी चट्टान भरभराकर गिरने लगती है. इस वीडियो में कई मजदूरों को भागते हुए भी देखा जा सकता है. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी तेज
हादसे के बाद तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं. राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने की तैयारी की जा रही है. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हालांकि इस हादसे में किसी को ज्यादा गहरी चोट नही आई है.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ कमजोर हो रहे हैं और इस तरह चट्टानों की टूटने की खबरें आ रही है. प्रशासन ने लोगों को भी बरसात के मौसम में पहाड़ों की ओर जाने से मना किया है. प्रशासन की टीमों के पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है.