उ.प्र की मुएथाई टीम का नेशनल जीत के बाद के.डी.बाबू स्टेडियम लखनऊ में स्वागत सम्मान हुआ

Game
  • यूपी  मुएथाई खिलाड़ियों में से 3 ने स्वर्ण पदक, 5 ने रजत पदक और 2 ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन ​किया
  • यूपी मुएथाई एसोसिएसन के अध्यक्ष दयाचन्द्र भोला और चैयरमेन डॉ.सयैद जुबैर रफत रिजवी  ने शुभकानांए दी
  • लखनऊ मुएथाई एसोसिएसन के महासचिव धर्मेन्द्र चौरसिया और उपाध्यक्ष  डॉ.सशक्त सिंह ने बधाई दी
  • जीत के बाद खिलाड़ियों का के.​डी.सिंह बाबू स्टेडियम और चारबाग में स्वागत ​हुआ
मुएथाई खिलाड़ियों का चारबाग में स्वागत करते पदाधिकारी

(www.arya-tv.com)लखनऊ मुएथाई एसोसिएसन के महासचिव धर्मेन्द्र चौरसिया ने बताया कि 16 से 22 जून तक मध्यप्रदेश के देवास में होने वाली राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता में यूपी ने अपना परचम लहराया है। यूपी की टीम के 31 खिलाड़ियों में से 3 ने स्वर्ण पदक,5 ने रजत पदक और 2 ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन ​किया है। खिलाड़ियों की इस जीत की खुशी में लखनऊ के महासचिव ने चारबाग स्थित कैम्पस में सुबह सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिसमें लखनऊ आशियाना क्षेत्र के बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी संरक्षक लखनऊ मुएथाई एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों का मंत्रोचारण के साथ तिलक लगा कर अभिषेक किया।

लखनऊ महासचिव धर्मेन्द्र चौरसिया को शील्ड प्रदान करते चेयरमैन डॉ.सयैद जुबैर रफत रिजवी

इसी के साथ आज के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी मुएथाई एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ.सयैद जुबैर रफत रिजवी ने वर्ल्ड ओलम्पिक डे के कार्यक्रम में विशेष स्वागत सम्मान किया। जिसमें लखनऊ मुएथाई एसोसिएशन के महासचिव और कोषाध्यक्ष रोहित राजपॉल को ट्राफी के साथ सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया गया। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाचन्द्र भोला ने टेलीफोन पर खिलाड़ियों को बधाई दी।

मुएथाई एसोसिएशन के संरक्षक बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए

कार्यक्रम में लखनऊ मुएथाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ.सशक्त सिंह के साथ लखनऊ से कोच विशाल,लकी सिंह, ऋषि मौरया, अभय चौरिसया, रितीका, यश विमल, शिवाय भार्गव, अक्श चौपड़ा, साहिल वर्मा, प्रियंका, ज्योति, बुसरा प्रवीन, अंकित गौतम, सुशील कुमार सन्नी, पार्वती एवं आशीष सिंह,संजीव चौरसिया, तरूण, सरगम,आरव शुक्ला आदि लोग सम्मिलत हुए।

खिलाड़ियों के स्वागत का मनमोहक दृश्य