27 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:गाजियाबाद में अंधड़, कानपुर-मथुरा में छाए बादल

# ## Environment

(www.arya-tv.com)  यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। साइक्लोन ‘मोका’ का वेस्ट यूपी में 48 घंटे तक असर रह सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने 27 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। आसमानी बिजली भी गिर सकती है। मंगलवार सुबह गाजियाबाद में धूल भरी हवाएं चली। इससे दिन में अंधेरा जैसा छा गया।

मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद के साथ ही बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार हैं। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में तेज धूप के साथ आसमान साफ रहेगा। तापमान में 2-3 °C की कमी आ सकती है।

गाजियाबाद-नोएडा में धूल भरा मौसम
दिल्ली-NCR के शहरों में आज सुबह से आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है। इस वजह से हवा में मिट्टी के कण बढ़ गए हैं। लोगों को इससे खासी दिक्कतें हो रही हैं। डॉ. प्रदीप यादव बताते हैं कि इस तरह के मौसम में सांस रोगियों को परेशानी हो सकती है। वे मास्क लगाकर ही बाहर निकले है।

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 17 मई से शुरू होगा। इसके प्रभाव से 18 मई को बारिश की संभावना है। उच्च नमी और गर्मी जैसी स्थानीय परिस्थितियों के कारण आज भी कुछ इलाकों में बारिश की 50 फीसदी संभावना है।

अयोध्या में हल्के बादल छाए
अयोध्या में एक बार फिर मौसम बदला हुआ है। सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। बीते 2 दिनों से अयोध्या और आसपास के जनपदों में उमस भरी गर्मी और तेज धूप ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी थीं।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्र के अनुसार, आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। पूर्वी हवा के सामान्य गति से चलने की संभावना है।