अलीगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मजदूरों समेत तीन की मौत

UP

(www.arya-tv.com)पहाड़ों पर बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में बूंदाबांदी व बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा बारिश 16.4 मिमी मेरठ में हुई है। इस बीच अलीगढ़ में आकाशीय बिजली से दो मजदूरों और एक किशोर की मौत हो गई। मौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।

इन जिलों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल,अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज ललितपुर झांसी समेत एक 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को लखनऊ में आंशिक बदली के बीच बादलों की आवाजाही रहेगी। दोपहर को कुछ समय के लिए तेज धूप निकलेगी और अधिकतम पारा 26 डिग्री व न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक जा सकता है।

रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड मेरठ में पड़ी। यहां अधिकतम पारा 15.6 डिग्री (-6) रिकार्ड हुआ। इसके अलावा अलीगढ़ में अधिकतम तापमान पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड़ हुआ, जो सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे था। मौसम के जानकारों के मुताबिक उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद चल रही उत्तरी-पश्चिमी सर्द हवा के कारण शीतलहर चल रही है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी दिन का तापमान कम होने से ठंड बढ़ गई है।

लखनऊ में सुबह से धुंध छाई

राजधानी लखनऊ में सोमवार तड़के हल्की बूंदाबांदी हुई और कोहरा गिरा। यहां सोमवार सुबह से घना कोहरा और धुंध भी छाई है। राजधानी में रविवार रात कड़ाके की ठंड रही और न्यूनतम पारा 11.6 डिग्री रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 4 डिग्री ऊपर था।