प्रतापगढ़ में 7 दिन में लूट की तीसरी वारदात:चावल व्यापारी से बदमाशों ने 15.90 लाख लूटे

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार सुबह राइस मिल संचालक को बदमाशों ने लूट दिया। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक बैग में 15 हजार 90 लाख रुपए थे। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारी से वारदात के संबंध में जानकारी जुटाई है। लेकिन बदमाशों तक पुलिस अभी तक पहुंच नहीं सकी है। बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में 7 दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी लूट की वारदात है।

कधई थाना क्षेत्र क्षेत्र के मंगरौरा बाजार निवासी राइस मिल संचालक अमरजीत चौरसिया बुधवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर से रुपयों से भरा बैग लेकर मिल जा रहे थे। जैसे ही वे गाड़ी से उतरकर मिल के भीतर जाने लगे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर बैग छीन लिया। सूचना पर एसपी शिवहरि मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वही घटना स्थल की जांच करते हुए राइस मिल संचालक से लूट के बाबत पूछताछ की।

तीन बड़ी लूट और एक हत्या, खुलासा एक का भी नहीं

  • पहली घटना: 7 जनवरी को शहर के चौक में सर्राफा की दुकान में घुसकर बदमाशों ने 90 लाख रुपए के आभूषण लूट ले गए थे।
  • दूसरी घटना: 9 जनवरी की शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यवसाई की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने 25 लाख के आभूषण लूटा था।
  • तीसरी घटना: आज सुबह बदमाशों ने चावल व्यापारी से 15 लाख 90 हजार रुपए की लूट