उन्नाव में विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान, अमेठी में सात फेरे लेने से पहले बूथ पर पहुंची युवती

Lucknow Uncategorized UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज तीसरे चरण में 20 जिलों में वोट पड़ रहे हैं। इस दौरान कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुईं तो कुछ पल ऐसे भी थे जो सुकून देने वाले थे। अमेठी में एक युवती ने शादी से पहले बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं उन्नाव में एक दुल्हन ने विदाई से पहले वोट डाला। दांपत्य जीवन की शुरुआत करने वाली युवतियों ने कहा कि उन्होंने अपने गांव के विकास के लिए वोट किया है।

उन्नाव: लाल जोड़े में बूथ पर पहुंची दुल्हन
सहजनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार को लाल जोड़े में सजी एक दुल्हन वोट डालने पहुंची। उसे देखकर हर किसी मतदाता के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सहजनी गांव निवासी सोनी की रविवार की रात शादी हुई है। आज उसकी विदाई हुई। लेकिन इससे पहले सोनी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना फर्ज निभाया और वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की है।

लोग बोले- बेटी ने दिल जीत लिया

इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ने कहा कि बेटी ने हमारा दिल जीत लिया है। बता दें कि यूपी में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है, जिसमें उन्‍नाव भी शामिल है। वहीं इस समय उन्नाव में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग की जा रही है और बड़ी संख्या में लोग कतारों में लगे हुए हैं। यही नहीं इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी सख्‍ती के साथ करवाया जा रहा है।

अमेठी: शादी से पहले किया मतदान
संग्रामपुर ब्लॉक के सरैया बड़ा गांव की रहने वाली आंकाक्षा मिश्रा पुत्री राजेश मिश्रा की आज शादी है। शाम को शहनाई बजेगी और फिर उसकी डोली उठेगी। इससे ठीक पहले आकांक्षा अपने फर्ज को निभाने के लिए माता-पिता के साथ पोलिंग बूथ पहुंची। गांव की सरकार चुनने के लिए हो रही वोटिंग में उसने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आकांक्षा ने कहा कि मैंने अपनी शादी से पहले मतदान के लिए इसलिए सोचा कि हमारे गांव का विकास हो। अच्छी सुविधा प्राप्त हो। एक अच्छा प्रधान हम चाहते हैं जो हर समस्या को समझे और अच्छी सुविधा दे।