20 जून तक यूपी में एंट्री करेगा मानसून:48 घंटों में 35 शहरों में हो सकती है तेज हवाओं के साथ बारिश

# ## UP

(www.arya-tv.com)   उत्तर प्रदेश में मानसून 20 जून को पहुंचेगा। गुरुवार को केरल में मानसून सामान्य समय से 8 दिन लेट पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में गर्मी से राहत मिल सकती है। बीते 24 घंटे में 44.1°C के साथ प्रयागराज शहर सप्ताह में दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहीं, 9 जून को मौसम विभाग ने यूपी के 19 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

प्री मानसून में भी होगी बारिश
लखनऊ मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने कहा,”वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से नम हवाएं यूपी में आने लगी हैं। यही हवाएं यूपी में प्री-मानसून की बारिश कहलाती हैं। 20 मई तक जो बारिश होगी उसे प्री-मानसून बारिश कहा जाता है। जून से 30 सितंबर तक होने वाली बारिश मानसून की बारिश कही जाती है।”

24 घंटे में 19 शहरों में हीटवेव का अलर्ट
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

35 शहरों में आंधी-पानी का अलर्ट
वैज्ञानिकों का दावा है कि अगले 48 घंटे में बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, ​​​​प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य जिले शामिल है।

98% होगी बारिश
राहत की बात यह है कि भले ही मानसून लेट आएगा। लेकिन, बरसने में कोई कोताही नहीं करेगा। अनुमान है कि यूपी में 98% औसत बारिश होगी। पूर्वी हिस्से में इस बार सामान्य से ज्यादा यानी 106% बारिश का अनुमान है। फिलहाल, मानसून से पहले मई महीने में यूपी में सामान्य 31.8 मिमी की जगह 72.6 मिमी यानी 128% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।