(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिश्ते को तार-तार करने वाली रेप की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक चाचा ने अपने भतीजे को शराब पिला दिया। उसके बाद उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महिला को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शराब पार्टी देने के बाद महिला के साथ ज्यादती
मड़ियांव थानाक्षेत्र के ताड़ीखाना निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात उसके पति का चाचा रचित घर आया। वह साथ में शराब की बोतल लेकर आया था। महिला ने उसे वापस जाने को कहा तो 10 मिनट बातचीत करने के बहाने उसके पति को पीछे वाले कमरे में ले गया। यहां चाचा भतीजे ने शराब पी। थोड़ी देर बाद ही भतीजा बेसुध हो गया।
पुलिस ने कहा- आरोपी की तलाश की जा रही
इसका फायदा उठाकर रचित महिला के कमरे में पहुंचा और जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा। इसके बाद रेप किया और जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। सुबह महिला ने मड़ियांव थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।