अखिलेश की यूपी में INDIA को जिताने की रणनीति: पसमांदा मुस्लिम वर्ग पर लगाएगी दांव

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में सपा के लिए MY फैक्टर हमेशा कारगर रहा है। चुनाव कोई भी हो, मुस्लिम और यादवों ने हमेशा पार्टी का साथ दिया। अब 2024 से पहले अखिलेश PDA के साथ मैदान में हैं। यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक। यही वजह है कि अल्पसंख्यक मुस्लिमों में भी पिछड़े वर्ग पसमांदा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

क्योंकि यूपी में 19.6% मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा पिछड़ा वर्ग यानी पसमांदा का है। क्योंकि अगर BJP, बसपा और AIMIM के बीच ये समुदाय बंटा, तो सपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। ऐसे में मुस्लिम वोटर्स का बिखराव रोकने के लिए अखिलेश यादव ने पसमांदा मुस्लिम को लेकर नई रणनीति तैयार की हैं।

सपा की अल्पसंख्यक सभा में BJP को बेनकाब करने का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ है। जल्द सपा शहर-शहर पसमांदा सम्मेलन करने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा,”BJP की चाल है, मुस्लिम वोटर्स को बरगलाने की कोशिशें हो रही हैं। इसलिए हमें समाज के लोगों को सपा के पिछले कामों की याद दिलानी होगी।”सपा अल्पसंख्यक सभा में उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर एक्शन पर भी चर्चा हुई। कहा गया कि इससे मुस्लिम समाज को डराया जा रहा है। एक ही समुदाय को टारगेट किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि बुलडोजर एक्शन गलत है। इस नीति के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। बुलडोजर नीति के खिलाफ सपा अभियान चलाएगी। खासतौर पर मुस्लिम समाज के लोगों की आवाज उठाई जाएगी।

‘भाजपा कायरों की जमात’
सभा में अखिलेश यादव ने कहा,”भाजपा नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी है। इसने देश की मिली-जुली संस्कृति पर आघात करने के साथ ही समाज को बांटने का काम किया है। भाजपा समाजवादी पार्टी और इसके नेतृत्व को बदनाम करती है। भाजपा वास्तविक मुद्दों के अर्थ बदलने में माहिर है। भाजपा लूट और भ्रष्टाचार से सराबोर है।”

अखिलेश यादव ने कहा,”भाजपा कायरों की जमात है। तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इस बार समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने भाजपा का घमंड चकनाचूर हो जाएगा। समाजवादी पार्टी का लक्ष्य बड़ा है। इंडिया गठबंधन और पीडीए मिलकर भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाने में कामयाब होंगे।”