(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथियां घोषित होते ही बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। प्रशासन की ओर से किए गए 9 पुलिस अफसरों के तबादलों में लंबे समय से मेरठ में तैनात अजय कुमार साहनी को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मेरठ बनाया गया है। इसके अलावा दो पुलिस अफसरों को जिले से डीजीपी मुख्यालय में अटैच किया गया है। यह वह अफसर हैं, जिन्होंने बीते दिनों जिले में तैनात न रहने को लेकर मुख्यालय को चिट्ठी लिखी थी। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक एक आईपीएस लिस्ट अभी और जारी की जा सकती है।
इनको मिली नई तैनाती
एसपी जौनपुर राजकरण नैयर को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। प्रभाकर चौधरी को मुरादाबाद से एसएसपी मेरठ बनाया गया है। आईपीएस अजय कुमार साहनी को मेरठ से जौनपुर बनाया गया है। पवन कुमार को डीजीपी मुख्यालय से एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है। पूनम को 35वीं वाहिनी पीएसी आगरा से एसपी अमरोहा बनाया गया। अभिनंदन कुमार को एसपी कौशांबी से बांदा बनाया गया। एसपी सुनीति को अमरोहा से डीजीपी मुख्यालय अटैच किया गया है। राधेश्याम को पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ उत्तर प्रदेश लखनऊ से एसपी कौशांबी बनाया गया। सिद्धार्थ शंकर मीणा को एसपी बांदा से एसपी प्रयागराज रेलवे बनाया गया है।
पंचायत चुनाव की वजह से पांच जिलेमें एसपी हटना चाहते थे, दो हटे
दैनिक भास्कर ने दो दिन पहले ही पंचायत चुनाव कि वजह से जिले से हटने वाले 5 आईपीएस के संबंध में खबर लिखी थी। आज हुए 9 आईपीएस की ट्रांसफर में दो जिले के एसपी हटाए गए हैं। इसमें जौनपुर के राज करन नैय्यर और अमरोहा के एसपी सुनीति शामिल है। जिन्होंने डीजीपी मुख्यालय में जिले से हटाया जाने के संबंध में एप्लीकेशन दी थी।
मेरठ में एसएसपी के पद पर रहकर बेहतर तरीके से संभाली शहर की कानून व्यवस्था
अजय साहनी पिछले 40 साल में मेरठ में सबसे लंबे समय तक एसएसपी रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुए उपद्रव में शहर को संभाला। कई सांप्रदायिक मामलों में बेहतर तरीके से शहर की कानून व्यवस्था संभाली। वहीं, कई ऐसे निर्णय लिए, जो पूरे प्रदेश में एक मिसाल बनी। पहली बार मेरठ में ईद पर ऊंट की कुर्बानी पर रोक लगाई गई, जिसको लेकर विरोध भी हुआ तो सड़क पर नमाज अदा नहीं होने दी गई।